भनवापुर में तैनात समस्त सफाई कर्मचारियों में बांटे गए मास्क और सैनिटाइजर

अंतरराष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव व फैलाव को रोकने के लिए आम जनमानस को सुरक्षित रखने के लिए जहां पूरे  देश को 21  दिनों के लिए लाकडाउन घोषित किया गया।  धारा 144 और लॉकडाउन की इस  स्थिति में स्वास्थ्य विभाग,पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी और समाजसेवियो सहित समाज के कई जिम्मेदार  दिन-रात कर्मयोगी की तरह  कोरोना, वायरस  के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।जिससे देश के आम नागरिक सुरक्षित और स्वस्थ रहे। इन सभी कर्म योगियों के हौसला अफजाई के लिए भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा इन सभी कर्मबीरो द्वारा किए गए कार्यों की बार-बार सराहना भी की जा रही है।  दिन रात ड्यूटी करने वाले कर्मबीरो को भी कोरोनावायरस महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है। इन्ही आवश्यकता की पूर्ति के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी सिद्धार्थ नगर के निर्देश के क्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत भनवापुर, लाले के पहल पर सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक भनवापुर इकाई के अध्यक्ष ब्रह्म देव पांडे के सहयोग से विकास खण्ड भनवापुर के समस्त  सफाई कर्मचारियों को मास्क,सेनेटाइजर और ड्यूटी पास वितरित किया गया। इस संबंध में एडीओ पंचायत लाले ने कहा कि सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस महामारी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए और  सफाईकर्मी की सुरक्षा को देखते हुए शनिवार को इन सभी में मास्क सैनिटाइजर का वितरण किया गया है। जिससे यह भी करोना वायरस की महामारी से बच सकें । मास्क और सेनिटाइजर पाकर सफाई कर्मचारियों ने कहा कोरोना महामारी से हम लोगो के बचाव के लिए विभाग द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। इस अवसर पर विकास खण्ड भनवापुर के संबंधित अधिकारियों सहित सुखदेव वीरेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र वरुण,रामतेज, जयप्रकाश,राम प्रसाद वर्मा,लव कुश चौधरी,श्यामदेव चंद्रभान, राधेश्याम,कृष्ण कुमार वर्मा, प्रेम सागर,दीप कुमार गौतम सहित विकासखंड क्षेत्र में तैनात सभी सफाई कर्मचारियों की मौजूदगी रही