देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश में चार नए मरीज मिले हैं। यूपी में अब संख्या बढ़कर 42 पहुंच गई है।
यूपीः जेलों में कैदियों ने 10 दिन में बने सवा लाख मास्क, अब सैनिटाइजर बनाने की तैयारी
कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश की जेलों में 10 दिनों में लगभग सवा लाख मास्क बनाए गए हैं। डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि यूपी की 71 में से 63 जेलों में मास्क बनाने का काम तेजी से चल रहा है।जेल में बंद कैदियों और जेल कर्मियों के लिए मास्क बनाने का काम पूरा हो चुका है। अब सरकारी व गैर सरकारी संगठनों को भी लागत मूल्य पर मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
मास्क के अलावा अब सैनिटाइजर और कोरोना से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाले दूसरे उत्पाद भी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। डीजी जेल ने बताया कि यह एक रिकॉर्ड है।
मास्क के अलावा अब सैनिटाइजर और कोरोना से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाले दूसरे उत्पाद भी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। डीजी जेल ने बताया कि यह एक रिकॉर्ड है।
जुमे की नमाज पर संभल की जामा मस्जिद में नहीं होगी भीड़, शाही इमाम ने की अपील
जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पर अबकी बार भीड़ भाड़ नहीं रहेगी। शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना आफताब हुसैन वारसी ने गुरुवार को अपील जारी की। इसमें उन्होंने कहा है कि शुक्रवार को अपने घरों में रहें। कोरोना का खतरा है। इसलिए गली मोहल्लों में भीड़ न लगाएं। नमाज के लिए जामा मस्जिद का रूख न करें।
वाराणसी में केवल दो घंटे खुलेंगे बैंक और एटीएम
वाराणसी जिले के 475 बैंक की शाखाएं और करीब 600 एटीएम अब शुक्रवार से केवल दो घंटे ही खुलेंगे। खाताधारक अपने खाते में केवल कैश का लेन-देन नहीं कर सकेंगे। बैंकों पर भीड़भाड़ ना होने को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
विदेश से 165 लोग पहुंचे बस्ती
कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में मचे हड़कंप के बीच बस्ती जिले में अबतक चीन, थाईलैंड, हॉलैंड, श्रीलंका, हांगकांग, मस्कट, इंडोनेशिया, सउदी अरब सहित विभिन्न देशों से 165 लोग आ चुके हैं। इनमें से अधिकांश की फिजीकल जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की है।
जिले में अपने ही देश के विभिन्न हिस्सों से भी लगभग दौ सौ लोग पहुंचे हैं, जिनकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम तक पहुंची है। हालांकि इनके हाथ पर टीम मुहर लगा रही है, मगर अब भी तमाम लोग अपने आवगमन की सूचना छिपा रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना हो सकती है।
जिले में अपने ही देश के विभिन्न हिस्सों से भी लगभग दौ सौ लोग पहुंचे हैं, जिनकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम तक पहुंची है। हालांकि इनके हाथ पर टीम मुहर लगा रही है, मगर अब भी तमाम लोग अपने आवगमन की सूचना छिपा रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना हो सकती है।
कुछ इस तरह लोग कर रहे खरीदारी
आगरा के फव्वारा दवा बाजार में गोले में खड़े होने के बाद ही लोगों को मिल रही है दवा। सभी लोग सामाजिक दूरी का कर रहे हैं पालन।
सामाजुक दूरी नहीं बना रहे भाजपा नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार देशवासियों से घरों में रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता ही उनकी अपील को नजरअंदाज कर रहे हैं। फिरोजाबाद के भाजपा सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन भी ऐसी ही गलती कर बैठे। गुरुवार को भाजपा सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन जब मास्क बांटने जसराना पहुंचे तो प्रधानमंत्री मोदी की सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील को भूल गए। उनकी गाड़ी के आसपास लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ के बीच सांसद काफी देर तक मास्क बांटते रहे। न तो लोगों ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखा और न ही सांसद ने खुद दूरी बनाई।
अलीगढ़ में लॉकडाउन के बीच फैली अफवाह
अलीगढ़ में आज सुबह लोगों के फोन में एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन और आर्थिक सहायता का लाभ लेने के लिए सभी को कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर नगर निगम आना है। इसके बाद लॉकडाउन के बावजूद 600-700 महिला पुरुण भीड़ बनाकर निगम के दफ्तर पहुंच गए
कानपुर में 215 एफआईआर दर्ज
घर में ही मुहैया कराए जाएंगे जरूरी सामान
आमजन को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आगरा जिला प्रशासन व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है। बाजारों में भीड़ न जुटे इसलिए प्रशासन ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं। ऐसे में शहरवासियों को राशन, फल-सब्जी और दवा जैसी चीजें घर में ही मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने विक्रेताओं के नंबर जारी कर दिए हैं
देवरिया: लॉकडाउन के दौरान पुलिस के सामने तलवार लेकर खड़ी हुई महिला
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में नवरात्र के प्रथम दिन मेहड़ापुरवां में एक कथित दुर्गा देवी के वहां लगी भीड़ को हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम से लोग उलझ गए। दुर्गा देवी बनी महिला ने तलवार से एसडीएम और सीओ पर प्रहार कर दिया। संयोग ही रहा कि किसी को चोट नहीं लगी। बाद में पहुंची फोर्स ने कथित दुर्गा देवी के साथ ही 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया।
सदर कोतवाली के मेहड़ापुरवां में परिषदीय शिक्षक शिव प्रसाद यादव की पत्नी सुभद्रा देवी वर्षों से अंधविश्वास का धंधा चलाती है। दूर-दूर से महिला और पुरुष यहां आते हैं। उनको यहां ठीक करने का दावा किया जाता है। कई महिलाओं और लड़कियों को एक ही कमरे में बंद कर दिया जाता है।
बुधवार की सुबह जिला प्रशासन को सूचना मिली कि यहां काफी भीड़ है। एसडीएम दिनेश मिश्र और सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची। करीब 100 की संख्या में मौजूद महिला-पुरुषों ने विरोध शुरू कर दिया। दुर्गा देवी का रूप धारण की सुभद्रा देवी तलवार से इन लोगों पर वार कर दी। संयोग ही रहा कि तलवार किसी को लगा नहीं। बाद में पहुंची फोर्स ने कड़ाई कर 12 लोगों को पकड़ लिया
कानपुर सहित आसपास के जिलों में लॉकडाउन का दूसरा दिन, सड़कों पर सन्नाटा बाजारों में उमड़ी भीड़
कानपुर सहित आसपास के 13 जिलों उन्नाव, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, महोबा, बांदा, हमीरपुर, उरई में लॉक डाउन के दूसरे दिन भी सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ रही। राशन की दुकानों सब्जी मंडी और पूजन सामग्री की दुकानों पर लोग खरीदारी करते हुए नजर आए। कुछ इलाकों में लॉक डाउन की धज्जियां उड़ती नजर आई।
रेलवे के खाली पड़े कोचों को अस्पताल बनाने की तैयारी
देश में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि कोचों में लोवर बर्थ के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा है, और इन्हें कहीं भी लाना ले जाना आसान है।
यूपी में आज चार नए मरीज और मिले, बस्ती में चीन, थाईलैंड, हालैंड, हांगकांग, मस्कट से पहुंचे 165 लोग
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश में चार नए मरीज मिले हैं। इनमें तीन नोएडा से जबकि एक बागपत जिले का है।
नोएडा में एक 21 वर्षीय युवती और दूसरी 33 वर्षीय महिला कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई है, साथ ही एक 39 वर्षीय पुरुष भी मिला है। सभी नोएडा अस्पताल में भर्ती है। बागपत में भर्ती युवक दुबई से आया था। जिसकी उम्र 32 वर्ष है।
इससे पहले कोरोना बुधवार को कोरोना का एक और मरीज यूपी में मिला था। व्यक्ति पीलीभीत का है। इसकी मां को भी कोरोना वायरस संक्रमण है और उसका इलाज केजीएमयू में चल रहा है। प्रदेश में इस नए संक्रमित व्यक्ति को मिलाकर पॉजिटिव लोगों की संख्या 38 हो गई थी।
राज्य संक्र्तामक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल के अनुसार बुधवार को कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षणों वाले 73 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अभी तक कुल 1830 नमूने जांच के लिए विभिन्न लैब में भेजे गए हैं।
इनमें से 1707 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, 85 नमूनों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। नेपाल-भारत सीमा पर भी 15.46 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। नोवेल कोरोना वायरस से प्रभावित चीन से आए लगभग 28406 लोग डब्लूएचओ और जिलों की टीम की निगरानी में हैं। चीन यात्रा से आने वाले 24336 यात्रियों ने अपना 28 दिन का क्ववारंटीन का समय पूरा कर लिया है।