लखनऊ के खुदरा दुकानदार खुलेआम जनता की जेब काट रहे। लॉकडाउन से जूझ रहे परिवारों को महंगी कीमत पर राशन खरीदने को विवश कर रहे हैं। इसकी शिकायत कई जगह की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। खरीदारों ने बताया कि डालीगंज में 26 रुपये में बिकने वाला आटा बुधवार को 30 से 34 रुपये किलो खरीदना पड़ा। इसी प्रकार जो सांभर चावल 34 से 36 रुपये किलो बिकता था, 45 से 50 रुपये किलो बेचा गया।
इसी प्रकार अरहर की दाल जो 94 से 96 रुपये थी वह 125 रुपये तक खरीदनी पड़ी। सरसों का तेल 90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था, बुधवार को इसे 140 रुपये लीटर तक बेचा गया है।
महंगी कीमत के बाद भी सामान की गुणवत्ता खराब
खुदरा दुकानदारों कि यह मनमानी डालीगंज के अलावा निशातगंज, महानगर, सीतापुर रोड खदरा, हुसैनाबाद, मुफ्तीगंज, ठाकुरगंज, बालागंज आजाद नगर, दुबग्गा, तुरिया गंज सआदतगंज, ऐशबाग, मौलवीगंज, गणेशगंज आदि इलाकों में भी चली। ग्राहकों ने यह भी बताया कि महंगी कीमत के बाद भी सामान की गुणवत्ता खराब है।
एक नजर में कीमत प्रति किलो (रुपये में)
वस्तु पहले बुधवार
आटा 24 से 26 32 से 36
दाल अरहर 94 से 96 120 से 125
चावल सांभर 34 से 36 45 से 50
चावल मोटा 20 से 22 26 से 28
साबूदाना 80 से 90 120 से 140
एक नजर में कीमत प्रति किलो (रुपये में)
वस्तु पहले बुधवार
आटा 24 से 26 32 से 36
दाल अरहर 94 से 96 120 से 125
चावल सांभर 34 से 36 45 से 50
चावल मोटा 20 से 22 26 से 28
साबूदाना 80 से 90 120 से 140